नये वर्ष की ,कुछ नई कामनायें
हमारी तरफ़ से नज़र हैं तुम्हारी ,
सभी शुभ-वचन हों फलीभूत ,
सब में नया राग आनन्द पूरित जगायें ,
मधुर प्रीत-पूरित पुलकता सँदेशा
तुम्हारे लिये हर नई भोर लाये .
*
नवोत्साह पूरित नवाशा लिये
एक विश्वास नूतन सदा सँग रहे
फिर नयी स्वर-किरण यों उजाला भरे
औ' पुरानी उदासी किसी पर न छाये ,
नये स्वर्ण-युग का शुभारंभ देखे ,
सुमति -शान्ति भर प्रिय-धरा ये हमारी !
*
शनिवार, 26 दिसंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Mr. Singh,
जवाब देंहटाएंthanks for visiting my blog and giving ur valuable comments.....
above creation is wonderful....fresh feeling of course...
have a good day!
aata rahunga aapke blog per...follower bann gaya hoon...