शनिवार, 26 दिसंबर 2009

मातृ-भू की सुरक्षा में रत वीरव्रती फ़ौज़ी बन्धुओं को

उतारें नयन आरती ये तुम्हारी .
तुम्हीं ,जो ,वतन के लिये डट गये थे ,
सभी मोहमाया यहीं रख गये थे.
पुकारा जभी मातृ-भू ने तुम्हें ,
ख़ुद महाकाल बन जूझने चल दिये थे
तुम्हरी कुशलता मनाऊँ हरेक पल ,
गगन भर सितारे निछावर तुम्हारी !
*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें